रास्ता

Posted on

माना, उस दोराहे पर हम दोनों बँट गए,

पर जितना साथ काटा, वो रास्ता हसीन था |

Mana uss dorahe par hum dono bat gaye,

Par, jitna saath kaata, vo raasta haseen tha.

Parting ways is not always filled with pain if we understand the WHYs and WHY NOTs behind it.

तेरी दूरियों की वजह से

Posted on

सब सुनसान है यहां, तेरी दूरियों की वजह से.

इक तूफाँ है मेरे अंदर, तेरी दूरियों की वजह से.

सैलाब-ए-जज़्ब का रेशमी एहसास नदारद है मेरे आगोश से,

सर्द शाम की तपिश ले आ, जो दूर है… तेरी दूरियों की वजह से.

When distance starts taking a toll on your emotions. Is it really the distance to be blamed or the people?

सैलाब-ए-जज़्ब = Storm of emotions

आदतों में शुमार

Posted on

अपनी आदतों में ना कर मुझे शुमार,
कल हो ना हो.. अपना ये क़रार.
नसीब का रक़्स किस ओर ले जायेगा..इस से ना-वाक़िफ़ हैं हम,
तेरे मेरे दर्मियाँ आ ना जाये वो दरार.

मौजूदगी तेरी – आदत नहीं, नशा हैं मेरा.
सुरूर बे-इन्तेहा सर चढ़ा है तेरा.
खुशियाँ न्यौछारना अख़लाक़-ए-नसीब नहीं ,
कल की खातिर, आज ना छीन प्याला-ए-मुस्कान मेरा.

She wanted him not to make anyone, his habit..including her. For she was afraid that future holds something that may not go well with this habit.

He wanted her to know that she is not a habit. She’s a drug. She de-stresses him…not thinking about the future at all.

मोहब्बत ना कर

Posted on

इतनी मोहब्बत ना कर ऐ ज़माने,

कितनी लम्बी है ये रात, कौन जाने?

मायूसियां छा जाएँगी तेरी तन्हाईयों में,

इसका इल्म है तुझे, तू माने.. ना माने.