जज़्ब पर मेरे सवाल कर गए, जाते जाते।
खुशहाल था ज़हन मेरा, बदहाल कर गए, जाते जाते।
मासूम था वो कातिल, उसकी ख़ता नहीं, यारों!
हम भी तो मासूम के सवाल से मलाल कर गए, जाते जाते।
जज़्ब पर मेरे सवाल कर गए, जाते जाते।
खुशहाल था ज़हन मेरा, बदहाल कर गए, जाते जाते।
मासूम था वो कातिल, उसकी ख़ता नहीं, यारों!
हम भी तो मासूम के सवाल से मलाल कर गए, जाते जाते।
रूह का सरल, रब्ब का बंदा था तू,
दर्द तो था, पर दिल से ज़िंदा था तू।
खुश हूं कि तू अब आबाद है।
जहां भी है, तू ज़िंदाबाद है।
माँ का लाडला, उसकी ज़िन्दगी का खूंटा था.
उसकी सुबह-शाम, दिन और रात, कुछ ना तुझसे छूटा था.
वो रोती होगी कि तू चला गया.
वो दिल ना समझेगा कि तू भला गया.
खुश हूं कि तू अब आबाद है।
जहां भी है, तू ज़िंदाबाद है।