वफ़ा का ज़हर

Posted on

शिद्दत से छाया था ख़ुमार इक हसीं का,

बादस्तूर चला था सुरूर नाज़नीं का.

इक रोज़ ज़हर दिया, उसने इश्क़ के नाम से,

आज भी चखता हूँ, स्वाद उस करीम का.

When someone suggests to fall in love and enjoy it. saying, “asal zindagi mein bhi kr k dekho….alag maza hai iska” (try to fall for it in reality, it has its own charm).

I replied, “Been there, done that, not again”

कुछ देर ठहर

Posted on

रुस्वा तो तूने करना ही है, कुछ देर तो ठहर।

बा-दस्तूर वस्ल-ए-यार मुमक़िन नहीं, कुछ देर तो ठहर।

जुदाई का आलम अगले मोड़ से है झाँक रहा,

झपक भर का ये साथ छीन नहीं, कुछ देर तो ठहर।

When you know that you two have different goals, responsibilities and approach to life: leading to a separation. but you still want to live one more moment with each other.

Glossary:

बा-दस्तूर = routine

वस्ल-ए-यार = meeting the beloved

तुझे जाने को कहा

Posted on

ख़ता मैंने की या सितम मुझ पर हुआ,

तुझे जाने को कहा.. तू लौट कर ना आया.

तेरे जाने का ग़म भी क्या करुँ?

जो लौटा ही नहीं, वो कहाँ मेरा साया?

When you ask her to go away for she doesn’t deserve a jerk like you and she does go away.

अरसा हुआ…

Posted on

अरसा हुआ तुझे नज़रें चुराये,

बहरहाल, चाय के प्याले में तेरा ही अक्स है.

पर

मयस्सर नहीं अब हमसे आंखें चार करना,

ना तेरे इंतज़ार में आज ये शख्स है.

It’s been awhile since then. You do invade my dreams, but not my soul..anymore.

मयस्सर = possible or feasible