दिलासा

Posted on

लिपटी रहती है चुप्पी, सर्द रातों के साये में,

गूंजती हैं खामोशियां, तन्हा रूह के परछाए में।

क़हर बर्पा सन्नाटों पर, जो तोड़ने लगे दम,

दिलासा ही दे जा तू, “फिर मिलेंगे हम”।।

This is when it’s been or it feels like an age when you’ve seen the other one. The nights have turned darker and more lonely. You want him/her to be with you even if you two are busy with anything (even not mutually inclusive), but just the sight of that person at an arm’s length is warm enough to keep you sane and feeling adored.

May these tough times pass by soon.

वक़्त देख कर

Posted on

नहीं पहनी घड़ी तेरी तस्वीर के सामने,
कहीं रुस्वा ना कर दूं, वक़्त देख कर।
चार बातें की उस से, तो ज़रा वक़्त थमा,
मुस्कुराया ज़रा, मेरा बख़्त देख कर।

निकले कुछ रोज़, फिर हफ्ते, अब महीने हुए,
ताज्जुब में हूँ, अपनी आज़ाद गिरफ्त देख कर।
निकलेगा फिर महताब, वहां भी, यहां भी,
शरमाएगा खुद ही, अपनी शिकस्त देख कर।

नहीं पहनी घड़ी तेरी तस्वीर के सामने,
कहीं रुस्वा ना कर दूं, वक़्त देख कर।

This is for the times when the world is locked down and two of you are not able to meet as often as you used to.
An expression of affection and craving!
Pictures really help. For some, talking to pictures too.

Pro Tip: Confide in moon 😉

Glossary –
बख़्त = Destiny
महताब = Moon

हुए जो मुख़ातिब फिर

Posted on

ना आयी कोई आवाज़ तेरी, ना थामा मेरा हाथ।

पराया हुआ वो आशियां, जो साझा तेरे साथ।

हुए जो मुख़ातिब फिर, तो ख़ामोश ही रहूंगा।

ख़ामोश था तेरी चौखट पर, अब क्या कहूंगा?

जज़्ब पर सवाल

Posted on

जज़्ब पर मेरे सवाल कर गए, जाते जाते।

खुशहाल था ज़हन मेरा, बदहाल कर गए, जाते जाते।

मासूम था वो कातिल, उसकी ख़ता नहीं, यारों!

हम भी तो मासूम के सवाल से मलाल कर गए, जाते जाते।