हिज्र में हैं जनाब, ज़र्रा-ज़र्रा चुभन भी होंगी।
तेरे जाने से आंखे खुश्क हैं, पर नम भी होंगी।।
ना टूटने का क़रार याद है हमें, बस सांसे ज़रा भारी हैं,
कुछ चल रही हैं, पर कुछ तो ये कम भी होंगी।।
हिज्र में हैं जनाब, ज़र्रा-ज़र्रा चुभन भी होंगी।
तेरे जाने से आंखे खुश्क हैं, पर नम भी होंगी।।
ना टूटने का क़रार याद है हमें, बस सांसे ज़रा भारी हैं,
कुछ चल रही हैं, पर कुछ तो ये कम भी होंगी।।
Eyes ain’t allowed to blink, that’d break the flow,
You walk towards me with that spin, Marvel of a show.
You better shush my lips for I may reveal my wayward thoughts,
You kickass soul wrapped in grace, my Darlo-in-Merlot.
सुलगती रहती है सुर्ख कोयले की आंच सी तेरी तलब।
कपकपांती सर्द में तेरी छुअन, ये रूह चाहती है।।
पर मोहताज नहीं तुझसे वस्ल के हम।
जब तू नहीं आती, तेरी याद आती है।।
Glossary:
छुअन = touch
वस्ल = catchup, meeting
मोहताज = dependent, slave to
करते हैं हम गिला, शिकायतें भी होती हैं।
बेतकल्लुफ, दिल तोड़ने की, रिवायतें भी होती हैं।
एकाएक कहते हैं वो कि आस-ए-वस्ल में हैं।
फिर शहर में उनके, बेशुमार इनायतें भी होती हैं।