सन्नाटे में दमका, वो अक्स नहीं, चराग़ ही होगा।

क़त्ल कर निकला वस्ल में यार का, ना कोई सुराग ही होगा। 

वो नायाब सोम है किसी और जहां के मयख़ाने की,

जो चख सके उसे लब मेरे, तो फ़राग़ ही होगा।

Glossary –

अक्स = reflection or image

चराग़ = oil lamp

वस्ल = meeting or union

सोम = alcohol

फ़राग़ = repose, freedom from care or business